100 के पार 18 बार, सीरीज में बल्लेबाज कर रहे हैं रिकॉर्ड बुक तार-तार
लंदन . मैनचेस्टर से लंदन जाते वक्त बार बार बैट उठाते बल्लेबाजों की तस्वीर सामने आ रही थी क्योंकि इस सीरीज में जो कुछ अभी तक हुआ वो इंग्लैंड में कभी नहीं हुआ था यहां तक की क्रिकेट इतिहास में बहुत कम ऐसे मौक़े आए हैं जब इस क़दर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला हो . मज़े की बात देखिए दोनों टीमों ने मिलकर इस सीरीज़ में वो कर डाला है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ .