न मारा, न पीटा, न पुलिस बुलाई! जिम वालों के हत्थे चढ़ा चोर, तो दी ऐसी सजा कि बेचारे के आंसू आ गए
जहां चोर को पकड़ने के बाद पहले ही उसकी पिटाई का तूफानी कार्यक्रम तैयार होता है। वहीं इस बार लोगों ने चोर को पकड़ने के बाद उसे पीटना-कूटना छोड़कर जिम में एक्सरसाइज ही करा दी। जिसके चलते जब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई तो लोग भी अब इस पर जमकर मौज ले रहे हैं।