फ्लाइओवर के बीच में आया मंदिर, 19 को पहुंचेंगे मंत्री नितिन गडकरी
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित रातू रोड फ्लाईओवर तो पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. तैयार होने के बाद अब सड़क के तो बीचों बीच मंदिर आ गया है. मंदिर के साथ ही एक पान की गुमटी भी बीच में आ गई है. अब समस्या यह हो रही है कि राजभवन के पास उतरने वाली रैम्प के बीचों बीच मंदिर आने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहेगी. इसलिए इस समस्या का हल जरूरी है.