हिंदू धर्म में गोत्र की है बहुत मान्यता, क्या आप जानती हैं ये है क्या और शुरू कहां से हुआ?
हिंदू धर्म की बात करें, तो ऐसे कई रीति-रिवाज हैं जिन्हें अब हम आउटडेटेड मानने लगे हैं। ऐसा लगता है कि इनकी जरूरत अब नहीं बची है। फिर भी हिंदू धर्म में ऐसे कई रिवाज हैं जिनसे पुराने जमाने के ऋषि मुनियों की दूरदृष्टि को देखा जा सकता था। ऐसा ही कुछ है गोत्र का लॉजिक भी। इसे हिंदू धर्म के सबसे पुराने लॉजिक में से एक माना जाता है। कई लोग गोत्र को कोई रिवाज समझते हैं जबकि ऐसा नहीं है। गोत्र सही मायने मे