कानपुर में डॉ. अनुष्का के क्लीनिक से मिले हेयर ट्रांसप्लांट के सबूत, मशीन का राज खुला तो हो गई बेहोश
जागरण संवाददाता, कानपुर। हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियर की मौत के मामले में डा. अनुष्का को विवेचक छह घंटे की रिमांड पर बुधवार सुबह जेल से लेकर सीधे उनके केशवपुरम स्थित क्लीनिक पहुंची। यहां करीब तीन घंटे तक क्लीनिक के हर कमरे को खंगाला। इस दौरान पुलिस को हेयर ट्रांसप्लांट से संबंधित कई उपकरण मिले, जिसमें तीन ऐसी मशीनें थीं, जो प्रमाणित करती हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट उस क्लीनिक में होता था।