भोपाल में 'शिकारा' की सैर, डल लेक की तरह बड़ी झील में शुरू होगी बोटिंग
भोपाल. मध्य प्रदेश में झीलों की नगरी भोपाल के लेक व्यू रोड स्थित बोट क्लब में मोटर बोट बंद होने के बाद अब एक नया कदम उठाया गया है. इसके तहत यहां 10 शिकारा बोट क्लब पर आई हैं. अब भोपाल की बड़ी झील में लहरों के बीच शिकारा की मौजूदगी पर्यटकों को रोमांचित करेंगी. बड़ा तालाब में क्रूज का संचालन बंद होने से पर्यटक मायूस थे लेकिन अब जल्द ही यहां नई शिकारा में पर्यटक सैर करते नजर आएंगे. श्रीनगर की डल झील